AB de Villiers makes big statement on MS Dhoni's retirement. Former South African cricketer laughed off MS Dhoni replacement talks as he said, Even if MS Dhoni is 80, in wheelchair, I would still play him in my team everyday of every year.
#ABDevilliers #MSDhoni #Cricket
धोनी के संन्यास पर बोला डीविलियर्स । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने एमएस धोनी के आलोचकों को मजाकिया करार दिया है। धोनी की तारीफ करते हुए डीविलियर्स ने कहा, 'भले ही वह उम्रदराज हो जाएं या फिर व्हीलचेयर पर भी क्यों न बैठे हों, वह हमेशा मेरी टीम का हिस्सा रहेंगे, हर दिन हर साल।'